कोरबा 22 नवंबर 2025/जनपद पंचायत कोरबा के नवपदस्थ सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर का कोरबा बरेठ समाज के लोगों ने भेंटकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।इस अवसर पर निर्मलकर ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि कोरबा बरेठ समाज का सम्मान है।

हमारे समाज में एक से बढ़कर एक विद्वान हैं उन्होंने बशर्ते पहचाने की आवश्यकता है अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे तालिम दो जिससे वे एक अच्छे नागरिक बनकर निकले।इस अवसर पर श्री मुकुल कर्ष, गोपेश्वर बरेठ, टी आर बरेठ, दुखुराम बरेठ, रामनाथ बरेठ, रामगोविन्द बरेठ सदानंद बरेठ, संतोष बरेठ ढोढहीपारा, गिरधारी बरेठ बालको,पूरन कर्ष , दिगंबर कर्ष पुरुषोत्तम कर्ष अभिषेक कर्ष आदि समाजिक बंधुगण उपस्थित रहे।







