सड़क हादसे में बाइक सवार पेंटर की मौत, तेज रफ्तार भारी वाहन ने मारी टक्कर; चालक मौके से फरार…

Painter riding a bike dies in a road accident, hit by a speeding heavy vehicle; driver flees the scene…

कोरबा ,21नवंबर 2025। जिले में भारतमाला मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय पेंटर नारायण खरे की मौत हो गई। उन्हें एक तेज रफ्तार भारी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में नारायण खरे को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह घटना बीती रात पंतोरा-कोरबा भारतमाला मुख्य मार्ग पर हुई। सीतामणी कुम्हार बस्ती निवासी नारायण खरे बलौदा बगडबरी से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बाइक से कोरबा लौट रहे थे। देर रात वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद नारायण खरे खून से लथपथ सड़क पर पड़े थे। राहगीरों की नजर पड़ने पर उन्हें एक निजी वाहन से तत्काल कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

परिजनों ने जांच और कार्रवाई की मांग की

घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली और मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मृतक के बेटे राधेश्याम खरे ने बताया कि उनके पिता रिश्तेदारी में दशगात्र कार्यक्रम में गए थे।

राधेश्याम ने बताया कि पहले उन्हें लगा था कि पिता रात होने पर गांव में ही रुक गए होंगे, लेकिन देर रात फोन आने पर वे अस्पताल पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक नारायण खरे पेशे से पेंटर थे और शहर में अपनी कला के लिए जाने जाते थे। वे पिछले 25 सालों से पेंटिंग का काम कर रहे थे।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया है। आगे की जांच के लिए संबंधित थाने को सूचना भेज दी गई है।