कोरबा, 13 नवंबर 2025/ कोरबा जिले के किसानों का पंजीयन सहकारी समिति के जरिये जारी रहने व गिरदावरी में गलती से अपात्र में सुधार करने के साथ ही धान खरीदी की राशि किसानों के अन्य व्यक्तिगत खाते में डालने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कोरबा के जिलाध्यक्ष रिचर्ड डेविड लोगन के नेतृत्व मे कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
जिलाध्यक्ष आर. डी. लोगन ने बताया कि कोरबा जिले में एग्रोस्टेक पोर्टल में खराबी के कारण हजारों किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है जिस कारण किसान धान ना बिकने की समस्या से चिंतित है। लाखों किसानों का गिरदावरी में पंजीयन हुआ है लेकिन कुछ गड़बड़ी के कारण किसान धान बेचने से वंचित रह जायेंगे। साथ ही धान खरीदी के बाद किसानों की खरीदी की राशि को-ऑपरेटिव बैंक में आती है जिससे वहां अनावश्यक भीड़ रहती है और अन्य कारणों से किसानों को बड़ी समस्या होती है.
आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि जिले के किसानों का पंजीयन सहकारी समिति के जरिये जारी रहे। गिरदावरी में गलती से अपात्र किसानों को सुधार करने तथा धान खरीदी की राशि किसानों के अन्य व्यक्तिगत खातों में भेजने की व्यवस्था की जाये ताकि प्रदेश के किसानों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.







