कोरबा, 08 नवम्बर 2025 – प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 27.95 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने वार्ड क्रमांक 65 आनंद नगर में 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सी.सी. रोड तथा वार्ड क्रमांक 62 सर्वमंगला जोन स्थित माध्यमिक शाला दुरपा में खनिज न्यास मद से 16.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इन कार्यों से क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा और विद्यार्थियों को उन्नत शिक्षण वातावरण प्राप्त होगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने की। सभापति श्री नूतन सिंह ठाकुर, भाजपा महामंत्री श्री प्रफुल्ल तिवारी, पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री देवांगन ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए निरंतर विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में सड़कों, शैक्षणिक संस्थानों और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण के माध्यम से नगरीय विकास को नई दिशा दी जा रही है। इन कार्यों के पूर्ण होने से नगरवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।







