जांजगीर-चांपा,07नवंबर 2025। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 331(4), 305(ए), 3(5) के तहत कार्रवाई करते हुए आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना 5 नवंबर की रात करीब 1:45 बजे की है। देवांगन मोहल्ला निवासी सतीश कुमार देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि देर रात उनकी बेटी के चोर-चोर चिल्लाने की आवाज पर परिजन जागे। घर की ऊपरी मंजिल पर एक अज्ञात युवक सीढ़ियों से छत पर भागते हुए दिखाई दिया, जो तुरंत कूदकर फरार हो गया। उसके साथ बाहर खड़ा दूसरा युवक भी मौके से भाग गया। पीछा करने पर आसपास कोई दिखाई नहीं दिया।
घर लौटने पर पता चला कि पैंट में रखे 10,000 रुपये और पर्स में रखे 12,000 रुपये चोरी हो चुके हैं। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 440/25 दर्ज कर विवेचना शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्धों—करण सिंह मरकाम और प्रदीप यादव—की पहचान की। पूछताछ में दोनों ने रात्रि में छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरी की गई रकम में से शेष 3,000 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, मुकेश यादव, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक दीपक कश्यप, ईश्वरी राठौर एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।







