बिजली दर मे वृद्धि के विरोध में आप का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन
कोरबा 04/11/2025 आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली दर की वृद्धि के विरोध में जिला कोरबा के बालको स्थित रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रिचर्ड डेविड लोगनने बताया कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता की परेशानी को नज़र अंदाज कर रही है, छत्तीसगढ़ की जनता बिजली के बिल से त्रस्त हो चुकी है। जनता को हो रही इन परेशानियों को गंभीरता से लेकर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा आज विशाल धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर/एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य है, आम जनता को सस्ती बिजली मिलने के बजाय बिजली महँगी करना समझ से परे है। कहा जा रहा है कि वितरण कंपनी को घाटा हो रहा था इस कारण बिजली दर बढ़ाई गयी है।

सरकार जानबूझकर गलत डाटा पेश कर रही है, सरकार भ्रष्टाचार कर रही है निजी उद्योगपतियों से बिजली खरीदने का और उनको फायदा पहुँचाने की नीति है।सरकार वितरण कंपनी की लागत कम करें। पानी हमारा, कोयला हमारा, जमीन हमारा, उत्पादन हमारा तो बिजली की कीमत ज्यादा क्यों? सरकार लाइन लॉस 15-20% बताती है जबकि 3% से ज्यादा लाइन लॉस नहीं होता है। वहीं बड़े-बड़े व्यापारियों का, नेताओं का करोड़ों रुपयों का बिजली बिल बकाया है। उनसे वसूली ना कर सरकार गरीब लोगों को परेशान कर रही है। बिल में हर माह ऊर्जा प्रभार के साथ अनेक गैरजरुरी चार्ज लिए जातें हैं।विद्युत कंपनी छत्तीसगढ़ की जनता की जेब काटने का काम कर रही है. धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से आनंद सिंह, पुष्पा लहरे, जगलाल राठिया, सोमरन सिंह, भूषण कुर्रे, ललना सिंह, शत्रुघन साहू, कीर्तन दास, मंजु सोनी, तेजमती उरांव, शालिनी, विजय नायक, रामलाल मार्को, भोला सोनवानी, कमलेश कुमार, रुकमणि साहू, चमेली श्रीवास, संगीता, सरस्वती, मधु, आशा, कार्तिक राम, मेला बाई, दिनेश, अनिता, शिला सहित सैकङो की संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता, आम जनता उपस्थित रहे.







