पांच कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं हसदेव महाआरती में दूसरे दिन वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ वेदी पूजन व हवन, श्रद्धालुओं ने परिक्रमा कर लिया पुण्यलाभ

On the second day of the five-kund Shri Laxminarayan Mahayagna and Hasdev Maha Aarti, altar worship and havan were performed with Vedic chanting; devotees performed parikrama and earned merit.


हसदेव मैया को चढ़ाई जाएगी चुनरी
देव दीपावली के दिन होगा महाआरती का भव्य आयोजन

कोरबा। नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित पांच कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं हसदेव महाआरती के दूसरे दिन माँ सर्वमंगला घाट श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक यजमानों ने वैदिक रीति से वेदी पूजन एवं हवन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पहुंचकर हवन कुण्ड में आहूति देते रहे और वेदी की परिक्रमा कर पुण्यलाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत 3 नवम्बर, सोमवार को सुबह 9 बजे वैदिक शुभ यज्ञ और हवन, दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक कार्तिक महात्म्य कथा श्रवण एवं भजन-कीर्तन तथा सायं दीपदान का आयोजन होगा। 4 नवम्बर, मंगलवार को प्रात: 9 बजे वेदी पूजन एवं हवन कार्यक्रम रखा गया है।


० 5 नवम्बर को होगी भव्य महाआरती, हसदेव मैया को चढ़ाई जाएगी चुनरी
नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा आयोजित देव दीपावली के अवसर पर माँ हसदेव नदी तट पर भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही हैं। 5 नवम्बर, बुधवार (कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा) को प्रात: 9 बजे से हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, चुनरी यात्रा एवं महाआरती का दिव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान सायं 5 बजे घाट को दीपों से सजाया जाएगा और श्रद्धालु दीपदान कर माँ हसदेव से सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। नमामि हसदेव सेवा समिति द्वारा इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए सभी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।