जांजगीर-चांपा पुलिस ने शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…

Janjgir-Champa police arrested the accused who committed incest by luring a woman with the promise of marriage…

अकलतरा थाना पुलिस की तत्पर कार्रवाई, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चांपा, 02 नवंबर। अकलतरा थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर युवती से अनाचार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करन केवट (20 वर्ष), निवासी खैरा (लगरा), थाना सीपत, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी करन केवट से उसकी जान-पहचान थी और दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर कार में घुमाने के बहाने सुनसान स्थान पर ले गया, जहां उसके साथ जबरन अनाचार किया गया। बाद में जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने इंकार कर दिया।आस-पास की कार डीलरशिप

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 563/2025 धारा 64(2)(M) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई।

महिला से जुड़े इस गंभीर अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने आरोपी को सीपत (बिलासपुर) क्षेत्र से पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा (थाना प्रभारी अकलतरा), उप निरीक्षक बी.एल. कोसरिया, महिला प्र.आर. स्वाती गिरोलकर एवं आरक्षक राजा रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अकलतरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।