गढ़कटरा प्राथमिक विद्यालय,सतरंगा में बाल मेला एवं रावण दहन का भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी मनीष अग्रवाल…

A grand children's fair and Ravana Dahan was organised at Garhkatra Primary School, Satranga. Social worker Manish Agarwal was the chief guest.

कोरबा/मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के शिक्षक श्रीकांत भारिया एवं अजय कोशले ने पूरे विद्यालय की तस्वीर बदल दी है। वे हर दिन कुछ नया करने का प्रयास करते हैं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रेरक कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों एवं ग्रामवासियों के लिए “दुनिया का सबसे सस्ता मेला” आयोजित किया, जहाँ सभी खाद्य पदार्थ और मनोरंजन की वस्तुएँ मात्र 1 रुपये में उपलब्ध कराई गईं।इस अनोखे मेले में बच्चों और ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। मेले के साथ-साथ आकर्षक रावण दहन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम में समाजसेवी मनीष अग्रवाल ने सेवा कार्यों में उत्कृष्ट योगदान हेतु शिक्षक श्रीकांत भारिया एवं अजय कोशले को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ग्रामवासियों एवं बच्चों को एम.बी. पावर अनूपपुर के प्रेसिडेंट अजय अग्रवाल जी तथा श्रीमति द्रौपदी केदारनाथ अग्रवाल फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमति संगीता अक्षय गर्ग द्वारा मिठाई एवं अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अरुण केडिया और सुमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

इस आयोजन में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा।सम्माननीय उपस्थितजन बहोरन मझवार (सरपंच) श्रीमती अंजू साहू (प्राचार्य), लिखन सिंह (पंच), सुखसिंह (पंच), सरोज खुराना (व्याख्याता), सविता पैकरा (व्याख्याता), किरण कंवर (शिक्षिका) एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार ने किया और बच्चों की उमंग तथा शिक्षकों की मेहनत ने यह सिद्ध कर दिया कि सीमित संसाधनों में भी यदि नीयत और नयापन हो तो “दुनिया का सबसे सस्ता मेला” भी यादगार बन सकता है।