कोरबा 31 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत दर्री के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमेधा में कक्षा नवमी की 23 बालिकाओं को योजना के तहत निःशुल्क साइकिल प्रदान किया गया। साइकिल मिलने पर बालिकाओं में उत्साह देखा गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद किशन कैवर्त्य, विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरस्वती साइकिल योजना भाजपा सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है।इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएँ अब समय पर विद्यालय पहुँच पा रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष व वार्ड क्रमांक 55 के पार्षद किशन कैवर्त्य, एवं अन्य अतिथिगण हुलसी प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति अनिल गिरी, लखन सिंह, अभय कुर्रे, गीता मुंवर, हीरा पटेल संस्था प्रमुख सौरभ जकारिया प्राचार्य,समस्त व्यवस्थापक गण एवं स्टाफ सहित छात्राएं उपस्थित रही/







