जांजगीर-चांपा : खिलौना पिस्टल से व्यापारी को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Man arrested for threatening businessman with toy pistol

जांजगीर-चांपा,30अक्टूबर 2025। रात्रि में व्यापारी को कार रोककर खिलौना पिस्टल से डराने-धमकाने वाले आरोपी को सायबर टीम और थाना जांजगीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया है। आरोपी के पास से खिलौना पिस्टल, बटनदार चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।आस-पास की कार डीलरशिप

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 162(2) भारतीय दंड संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कन्हैया कश्यप (उम्र 25 वर्ष), निवासी चंडीपारा पामगढ़, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार व्यापारी महेंद्र मित्तल, निवासी जांजगीर, दिनांक 26 अक्टूबर 2025 की रात परिवार के साथ रानीसती मंदिर लछनपुर से कार से लौट रहे थे। लगभग रात 9:05 बजे जब वे खोखसा ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उनकी कार को ओवरटेक कर सामने रोक दिया।


आरोपी ने मोटरसाइकिल से उतरकर खिलौने जैसी पिस्टल निकाली और लहराते हुए व्यापारी को डराने-धमकाने का प्रयास किया। व्यापारी ने शोर मचाया तो युवक वहां से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिस पर थाना जांजगीर में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सायबर टीम प्रभारी सागर पाठक के नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस और सायबर टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। तकनीकी विश्लेषण और साइबर ट्रेसिंग के आधार पर टीम ने आरोपी की पहचान चंडीपारा पामगढ़ निवासी कन्हैया कश्यप के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से खिलौना पिस्टल, एक बटनदार चाकू और मोटरसाइकिल बरामद की।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडेय (थाना प्रभारी जांजगीर), प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रकाश राठौर, आरक्षक विनोद राठौर और सायबर टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जांजगीर-चांपा पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर साबित किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।