कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से 7 वार्डों की सड़क डामरीकरण के लिए 3.50 करोड़ की मिली स्वीकृति

Due to the efforts of Cabinet Minister Shri Lakhan Lal Devangan, Rs 3.50 crore was approved for asphalting of roads in 7 wards.

नगरीय प्रशासन विभाग ने कोरबा नगर निगम को स्वीकृति आदेश किया जारी


   कोरबा। नगर विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से कोरबा नगर निगम क्षेत्र के 7 वार्डों के विभिन्न सड़कों के डामरीकरण के लिए साढ़े तीन करोड़ की स्वीकृति मिली हैं।
    जिन सड़कों के डामरीकरण के लिए राशि की स्वीकृति मिली है उनमें वार्ड क्रमांक 54 कुमगरी मुख्य चौक से पंडाल होते हुए प्राथमिक शाला कुमगरी तक सडक डामरीकरण कार्य लागत 40 लाख, वार्ड क्रमांक 52 अयोध्यापुरी मुख्य मार्ग बस स्टॉफ से होते हुए पाइप लाइन तक सडक डामरीकरण कार्य 32 लाख, वार्ड क्रमांक 34 दादर कंकालीन मंदिर के सामने से जगन्नाथ मंदिर होते हुए मुख्य द्वार तक सडक डामरीकरण कार्य 1.18 करोड़, वार्ड क्रमांक 66 सुराकछार बस्ती में पीतांबर तंवर घर के पास से बलगी खदान मार्ग तक सडक डामरीकरण कार्य लागत 25 लाख, वार्ड क्रमांक 40 पाड़ीमार क्रमांक 1 राकेश ठाकुर घर से बरगद चौक होते हुए इंदिरा मार्केट मुख्य मार्ग तक सड़क डामरीकरण कार्य 25 लाख, वार्ड क्रमांक 08 मोतीसागर पारा सीतामणी पवन टेंट के पास से गोकुल गंज तक सड़क डामरीकरण कार्य 20 लाख, वार्ड क्रमांक पीपर पारा मेनरोड से रामकुमारी घर तक एवं भवानी मंदिर से बाबूलाल घर तक सड़क डामरीकरण कार्य 90 लाख कुल 3.50 करोड़ के कार्यों की स्वीकृति नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने अधोसंरचना मद 2025-26 वर्ष के अंतर्गत स्वीकृति नगर पालिक निगम कोरबा को जारी की है।