मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, बस्तर पुलिस ने बरामद की चोरी गई मोटरसाइकिल

Theft at Medical College Dimrapal solved, two accused arrested, Bastar police recovered stolen motorcycle

जगदलपुर,29अक्टूबर 2025। बस्तर जिले की फ्रेजरपुर (परपा) थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में हुई मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई एक होंडा CB साइन 125 सीसी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 17 KR 9809) बरामद कर जप्त की है।

मामला 28 अक्टूबर का है, जब प्रार्थी चंद्रशेखर बघेल, निवासी ग्राम कुड़कानार खालेपारा थाना बस्तर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने भाई को देखने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल गया था। उसने अपने बड़े भाई नीलू की मोटरसाइकिल अस्पताल के पार्किंग स्टैंड में लॉक कर खड़ी की थी। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह वापस लौटा, तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। स्टैंड इंचार्ज से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग और एसडीओपी लक्ष्मण सिंह पोटाई के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मो. तारिक हरीश के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर सोमेन्द्र बघेल (29 वर्ष) निवासी खड़कघाट कोहकापाल, प्रवीर वार्ड नंबर 01, जगदलपुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह मोटरसाइकिल अपने दोस्त लक्ष्मण नाग (21 वर्ष) निवासी ग्राम कोयपाल कदम भाटा पारा, थाना परपा, जिला बस्तर को बेचने के लिए दी थी।

आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की। दोनों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर 29 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक मो. तारिक हरीश, उप निरीक्षक प्रेम पानीग्राही, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक लवण पानीग्राही, आरक्षक सुधीर मिश्रा, भहेन्द्र कोमरे, प्रकाश बढ़ा, नीरज सिंग एवं शिवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

बस्तर पुलिस ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।