सोने के बिस्किट और कांसे-पीतल के बर्तन के साथ तीन अपचारी बालक गिरफ्तार, सूने घर से की थी चोरी…

Three juveniles arrested with gold biscuits and bronze and brass utensils, stolen from an empty house.

दुर्ग, 28 अक्टूबर 2025। दुर्ग के शिक्षक नगर में सूने मकान से चोरी करने वाले तीन अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों अपचारी चोरों के पास से 6 लाख 6 हजार रुपए मूल्य के सोने का 50 ग्राम बिस्किट समेत कांसे-पीतल के सामान भी बरामद किए गए हैं.

शिक्षक नगर की रहने वाली उमाशंकर पटेरिया ने सिटी कोतवाली थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह शहर से बाहर गई थीं. वापस लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर देखने पर 50 ग्राम सोने के बिस्किट, एक पीतल का लोटा, पीतल का कलश और पीतल की एक छोटी टंकी गायब मिली. Aa

उमाशंकर पटेरिया की शिकायत पर पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाला, जिसमें तीन संदिग्ध अपचारी बालक बोरी में आधी रात को सामान ले जाते हुए नजर आए. पुलिस ने तीनों नाबालिग बालकों की पहचान कर उनसे पूछताछ की, जिसमें तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने तीनों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है.