बहन को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, गुस्साये भाई ने दोस्तों के साथ प्रेमी की चाकू से गोदकर ले ली जान

Sister caught red-handed with boyfriend, angry brother and friends stabbed boyfriend to death

दुर्ग 24 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मातर कार्यक्रम के दौरान हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां मातर कार्यक्रम देखने पहुंचा युवक अपनी प्रेमिका के साथ गांव में घूम रहा था, जिसके लड़की के भाई के दोस्तों ने देख लिया। इस बात की जानकारी लड़की के भाई को मिलते ही उसे ये बात नागवार गुजरी। लिहाजा नाराज भाई ने तैश में आकर अपने दोस्तों के साथ प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह पूरा मामला रानीतरई थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम रेंगाकठेरा निवासी खूबीराम साहू मातर का कार्यक्रम देखने गुरूवार रात खर्रा गांव गया था। खूबीराम का इसी गांव में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, और दोनों गांव में साथ घूम रहे थे। इसी दौरान युवती के भाई के दोस्तों ने दोनों को साथ देख लिया। जिसकी सूचना उन्होने जाकर भाई को दे दी। यह बात भाई को नागवार गुज़री। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूबीराम की हत्या की साजिश रच डाली।

आरोपियों ने शुक्रवार की तड़के खूबीराम को ढूंढ निकाला जो कार्यक्रम स्थल के पास ही मौजूदा था। जिसके बाद आरोपियों ने उसे वहां से थोड़ी दूरी पर सूनसान जगह पर ले गए और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। उधर हत्या की वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही रानीतरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुबह होते-होते सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं दो अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। इसकी प्रतिबद्ध ऑनलाइन संपादकीय टीम हर रोज विशेष और विस्तृत कंटेंट देती है। हमारी यह साइट 24 घंटे अपडेट होती है, जिससे हर बड़ी घटना तत्काल पाठकों तक पहुंच सके। पाठक भी अपनी रचनाये या आस-पास घटित घटनाये अथवा अन्य प्रकाशन योग्य सामग्री ईमेल पर भेज सकते है, जिन्हें तत्काल प्रकाशित किया जायेगा !