रॉकेट स्कूटी में जाकर फटा, जोरदार हुआ धमाका…

The rocket exploded on the scooter, causing a huge explosion…

बिलासपुर,21अक्टूबर 2025। सरकंडा थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके में दीपावली की रात पटाखेबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। आतिशबाजी के बीच एक रॉकेट दिशा भटकते हुए पास में खड़ी स्कूटी पर जा गिरा, जिससे स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वह जलकर खाक हो गई। फिल्म समीक्षा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, क्षेत्र में कुछ युवक जमकर पटाखे फोड़ रहे थे। इस दौरान एक रॉकेट उड़ते हुए पास में खड़ी स्कूटी पर गिरा और उसमें आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।