बागबाहरा में शिकारियों के घर मिला चीतल का सिर, वन विभाग में मचा हड़कंप

Chital head found at hunter's house in Bagbahara, forest department in a tizzy

महासमुंद,18अक्टूबर 2025 महासमुंद पुलिस ने चीतल की निर्मम हत्या कर उसका मांस काटकर बेचने वाले चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है। पूरा मामला बागबाहरा न परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दारगांव की है। मौके पर पहुंचे वन अधिकारी जांच में जुट गई हैं।

दरअसल, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने छापेमारी की, इस दौरान शिकारियों के घर से चीतल का सिर बरामद दारगांव के चार संदिग्ध शिकारियों —जोकड़ ठाकुर, मिलन ठाकुर, शक्ति ठाकुर, शोभित ठाकुर से पूताछ कर ही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने मामले में वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पूरा मामला वन परिक्षेत्र बागबाहरा का है। वन अधिकारी मौके पर जांच में जुटे हैं