बिना नंबर वाहनों से बालू चोरी पर लगाम नहीं लगा पा रही पुल‍िस… सरकारी न‍िर्माण कार्य में भी हो रहा प्रयोग

कोरबा जिले के दर्री में अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है। दर्जनों ट्रैक्टरों में हर दिन नदी से बालू का उठाव कर अवैध तरीके से बाजार मेंे बेचा जा रहा है।

जहां से  बालू की चोरी हो रही है। दर्जनों ट्रेक्टरों से इन दिनों भारी मात्रा में बालू की चोरी कर बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।   चोरी का बालू खरीदकर सरकारी निर्माण में लगा रहे हैं। बीएचईएल कंपनी छत्तीसगढ़ शासन के उपक्रम कंपनी,छत्तीसगढ़ राज्य बिजली वितरण कंपनी के द्वारा हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पाश्चिम में 1320 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट प्रस्तावित है जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है, इस मेगा पावर प्रोजेक्ट को बनाने के लिए  बीएचईएल (BHEL) कंपनी को मिला है जहां याड (गोदाम) के लिए Htps आवासीय परिसर में याड बनाने का निर्माण कार्य  बिना नंबर प्लेट  के ट्रैक्टर से चोरी की बालू से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है