जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 11 जुआड़ियों को किया गिरफ्तार

Janjgir-Champa police take major action: 11 gamblers arrested

जांजगीर-चांपा, 28 सितंबर । जिले की बिर्रा पुलिस ने जुआ खेल रहे 11 जुआड़ियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने ग्राम तालदेवरी मुक्तीधाम के पास घेराबंदी कर जुआड़ियों को पकड़ा और उनके कब्जे से नगदी 41,700 रुपये एवं तास पत्ती बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में संपत लाल, बाबूलाल खुंटे, धनाराम, संदीप साहू और अन्य शामिल हैं।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।