जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी सफलता: लाखों रुपये का गांजा तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Janjgir Champa Police's big success: 2 accused of smuggling ganja worth lakhs of rupees arrested

जांजगीर चांपा, 29 अगस्त 2025। जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्य प्रदेश के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लाखों रुपये का गांजा तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 20 किलो 820 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 4,20,000 रुपये है।

आरोपियों की पहचान नेपाल सिंह पिता साहब सिंह लोधी उम्र 28 वर्ष निवासी बहिरिया थाना नोहटा जिला दमोह मध्यप्रदेश और प्रदीप सिंह पिता दुरख सिंह लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी माडनखेडा थाना तेजगढ जिला दमोह मध्य प्रदेश के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में गांजा बिक्री करने और पीने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना अकलतरा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड के पास थाना अकलतरा की टीम और रेलवे पुलिस की टीम के साथ मिलकर रेड कार्यवाही की गई।

आरोपियों के विरुद्ध स्वपाक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20 बी के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरीक्षक के.के.साहू और अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।