तीजा पर व्रती महिलाओं ने श्री हनुमान दुर्गा मंदिर एचटीपीपी में विधि विधान से की पूजा

On Teej, fasting women performed puja with rituals at Shri Hanuman Durga Temple HTPP

पंडित भास्कर जोशी के श्रीमुख से सुनी शिव-पार्वती की अमर कथा, किया भजन कीर्तन

कोरबा 27 अगस्त 2025/मंगलवार को जिले में आस्था और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का पर्व तीजा (हरितालिका तीज) हर्षोल्लास से मनाया गया।
इसी कड़ी में एचटीपीपी कॉलोनी स्थित श्री हनुमान दुर्गा मंदिर में सुहागिनों के लिए विशेष पूजा एवं आराधना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के पुरोहित पंडित भास्कर जोशी (बैमा-नगोई, बिलासपुर वाले) के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान पूर्ण किया गया। बड़ी संख्या में सम्मिलित होने पहुंची महिलाओं ने विधि विधान से पूजन के बाद भक्ति भाव से अर्ध रात्रि तक शिव-पार्वती का अमर संवाद और अमृत कथा का श्रवण किया। पति एवं परिवार के लिए सुख-समृद्धि एवं स्वास्थ्य की प्रार्थना की और भजन कीर्तन करते हुए जागरण किया। पति की दीर्घायु की कामना कर सुहागिनें 36 घंटे से अधिक का कठिन निर्जला व्रत रखती हैं। तीजा व्रत पूर्ण होने के बाद महिलाएं एक- दूसरे के घर भोज कर इस उत्सव को धूमधाम से मनाती हैं। तीजा पर घरों- घर अलग- अलग प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाये जाते हैं। इनमें ठेठरी, खुरमी, नमकीन, मीठा मुठिया के नाम शामिल है। इसके अलावा अन्य स्वादिष्ट पकवान भी बनाये जाते हैं।


सुहागिनों ने रखा 36 घंटे से अधिक का कठिन निर्जला व्रत

श्री हनुमान दुर्गा मंदिर के पुरोहित पंडित भास्कर जोशी ने बताया कि भाद्रपद मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत में विशेष रूप से महिलाएं व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। तीजा के दिन घर की बहनों-बेटियों को श्रृंगार सामान उपहार स्वरुप दिया जाता है।