लोकप्रिय विधायक  सुश्री लता उसेंडी ने किया 4 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

Popular MLA Ms. Lata Usendi performed the bhumi pujan and inauguration of development works worth Rs. 4 crore 55 lakh

योगेश गोस्वामी / संवाददाता

कोण्डागांव. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकप्रिय विधायक सुश्री लता उसेंडी ने ग्राम बड़ेबेंदरी और संबलपुर में करीब 4 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

इस दौरान सबसे महत्वपूर्ण कार्य बड़ेबेंदरी से शंकरनगर तक 3.65 किलोमीटर लंबी सड़क एवं पुलिया निर्माण (लागत 391.532 लाख) का भूमिपूजन रहा। लंबे समय से लंबित इस मांग को पूरा होने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर विधायक लता दीदी  का आभार जताया।

इसके साथ ही विधायक निधि से बड़ेबेदरी में सामुदायिक भवन (6 लाख), बस्तर प्राधिकरण मद से संबलपुर में सांस्कृतिक भवन (4 लाख) और मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से अटल समरसता भवन (19.38 लाख) का भी भूमिपूजन किया गया।

लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ेबेंदरी में सहकारी समिति गोदाम सह दुकान (21.10 लाख) और कैलाश भारद्वाज घर से स्कूल तक 300 मीटर सीसी रोड (8.71 लाख) का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष टोमेंद्र ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, सरपंच, जनपद सदस्य, मंडल पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।