शादी का झांसा देकर युवती का आर्थिक शारीरिक शोषण FIR के बाद आरोपी फरार

The accused absconded after FIR for sexually exploiting a woman on the pretext of marriage

कोरबा,26अगस्त 2025। छत्त्तीसगढ़ के कोरबा जिले में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि जिंदल रोड रायगढ़ स्थित गोयल हंडर्ड में काम करने वाले दिनेश जारदार (उम्र 32 वर्ष) ने पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर 5-6 सालों तक शारीरिक और आर्थिक शोषण करता रहा।

वहीं इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर रायगढ़ थाने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता रायगढ़ जिले के गोकुल घाम कालोनी बड़े रामपुर की रहने वाली है, जो कि रायगढ़ जिंदल रोड स्थित गोयल हुण्डई शो रूम में मार्च 2019 से कार्यरत है, उसका आफिस के ही कर्मचारी दिनेश जारदार से प्रेम प्रसंग था। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार शारारिक संबंध बनाया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को जल्दी शादी करने के झांसे में लेकर बिजनेस खोलने की बात कही और 4 लाख रूपए मांग लिए।

जब पीड़िता ने शादी को कहा तो आरोपी कुछ दिन टालमटोल करता रहा, फिर शादी करने से मना कर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने रायगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 69, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

आरोपी –

दिनेश जारदार, (पिता बजरंग लाल इंजारदार), उम्र 32 वर्ष निवासी टिनट्याल कालोनी ढिमरापुर रायगढ़