पुरानी रंजिश के चलते पार्षद के साले पर पर चाक़ू से हमला…

Due to old enmity, the councilor's brother-in-law was attacked with a knife…

दुर्ग,26अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आए दिन चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बड़ा भी बदमाश वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी के एक बार फिर से जिले में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते पार्षद के साले पर पर चाक़ू से हमला किया है। युवको को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र के जागृति चौक का है। यहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने पार्षद के साले पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस हमले में पार्षद का साला गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में घायल युवक का इलाज जारी है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।