बालको में धर्मांतरण के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal protest against religious conversion of children

कोरबा, 24 अगस्त 2025। कोरबा जिले के बालको में धर्मांतरण के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के द्वारा बालको थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। बजरंग दल जिला प्रमुख राणा मुखर्जी ने बताया कि गणेश नगर वार्ड 41 में प्रार्थना सभा और धर्मांतरण गतिविधियां चल रही थीं। इस सूचना के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने उस स्थान पर जाकर प्रार्थना सभा और धर्मांतरण गतिविधियों को बंद करने को कहा।

इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जिसकी सूचना दोनों पक्षों ने थाना में दी। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने बालको थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

दोनों पक्षों के बीच लिखित रूप से समझौता हुआ और लिखित रूप से ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कई सदस्य शामिल हुए। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि वे धर्मांतरण के खिलाफ हैं और ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।

पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।