जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Gran acción de la policía de Janjgir-Champa: detenido un acusado de vender marihuana

जांजगीर-चांपा, 23 अगस्त 2025। जांजगीर-चांपा पुलिस ने गांजा की पुटकी कर बिक्री करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी की कब्जे से 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा और परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल बरामद किया गया है।

आरोपी दिलीप सिंह उर्फ दिलीप कुमार चौहान उम्र 45 साल निवासी कचंदा थाना शिवरीनारायण को मोटर सायकल में परिवहन करते हुए खरौद मोड के पास पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (b) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सहायक उपनिरीक्षक सिया राम यादव, कपिल साहू का सराहनीय योगदान रहा।