कोरबा/श्री सप्तदेव मंदिर में आज दिनांक 22.08.2025 दिन शुक्रवार को दादी जी की ’’ मेंहदी, पगधोई एवं ज्वारा उत्सव ’’ बडे ही धूमधाम से मनाया जायेगा उक्त कार्यक्रम सायं 4.00 बजे से 6.00 बजे तक होगा।
श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ट्रस्ट ने समस्त भक्त महिलागणों से आग्रह किया है कि इस अवसर पर मंदिर में पधारकर कार्यक्रम का पुण्य लाभ अर्जित करें।
विदित हो कि इसके दूसरे दिन अर्थात दिनॉक 23.08.2025 दिन शनिवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री भादी अमावस्या उत्सव के अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर में दोपहर 2.00 बजे दादी जी का भव्य मंगलपाठ किया जायेगा जो रात्रि 7.00 बजे तक होगा, तत्पश्चात महाआरती होगी एवं प्रसाद वितरित किया जायेगा।







