अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद:एबीवीपी की दीपका नगर कार्यकारिणी घोषित,नगर अध्यक्ष बनीं स्वप्ना मोदी,नगर मंत्री का दायित्व मिला सत्यम शुक्ला को

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad: el ejecutivo Deepka Nagar de ABVP declaró, Swapna Modi se convirtió en presidente de la ciudad, Satyam Shukla asumió la responsabilidad de ministro de la ciudad

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीपका इकाई नगर बैठक गुरुवार 21 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित की गई।

बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और अतिथियों की उपस्थिति में एबीवीपी दीपका नगर की नई कार्यकारिणी की घोषणा की  गई नगर अध्यक्ष बनीं स्वप्ना मोदी – नगर मंत्री का दायित्व सत्यम शुक्ला को बनाए गया ,इस अवसर पर समाज सेवक एवं चारक धर्म संवाहक के संस्थापक श्री सत्य प्रकाश मिश्रा ने एबीवीपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन छात्रहित और राष्ट्रहित की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

विभाग संयोजक ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को कार्य करने की पद्धति एवं संगठनात्मक अनुशासन से अवगत कराया।
वहीं दलचन सोनी ने परिषद की विचारधारा और भूमिका को विस्तार से समझाया।

कार्यक्रम के दौरान परिषद के पूर्व कार्यकर्ता अभिषेक यादव एवं सत्यम यादव, रायगढ़ विभाग के विभाग संयोजक एवं कोनी जिला के जिला विद्यार्थी विस्तारक उपस्थित रहे।

नव-निर्वाचित नगर कार्यकारिणी,नगर अध्यक्ष – स्वपना मोदी जी नगर उपाध्यक्ष – कृति बंसल नगर मंत्री – सत्यम शुक्ला,सह नगर मंत्री – अंकुश साहू, रानी वैष्णो, रिशु कुमार सिंह,नगर कार्यालय मंत्री – गोविंद साहू,नगर कोषाध्यक्ष – आराधना सिडार,नगर SFS प्रमुख – हरमंजीत सिंह,नगर सह SFS प्रमुख – कृति मानिकपुरी,नगर SFD प्रमुख – आकांक्षा केवृत,नगर सह SFD प्रमुख – रोहित यादव,नगर RKM प्रमुख – दिशा कश्यप,नगर सह RKM प्रमुख – भूमि राज नगर क्रीड़ा प्रमुख – आर्यन मेहता,नगर सह क्रीड़ा प्रमुख – सौरभ पोरते,नगर सोशल मीडिया प्रमुख – स्पर्श साहू,नगर स्टूडियो मैट्रिक प्रमुख – अमन,नगर NSS प्रमुख – स्मृति पाठक,नगर महाविद्यालय प्रमुख – संजना राजपूत,नगर विद्यालय प्रमुख – नमन तिवारी,नगर छात्रावास प्रमुख – आयुषी उपाध्याय,नगर कार्यकारिणी सदस्य : गुनगुन, काजल श्रीवास, मोनू बंसल, देवजीत कौशिक रहे