नशे के विरुद्ध दीपका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

La policía de Deepka tomó una gran acción contra el abuso de drogas, se incautaron 17 litros de licor crudo Mahua y se arrestó a los acusados.

कोरबा, 21 अगस्त 2025। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। दीपका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कराकछार निवासी सुरेश कुमार जायसवाल उर्फ आबा को अपने घर के पीछे कच्ची महुआ शराब बनाते हुए पकड़ा। पुलिस ने मौके से 17 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने के बर्तन जब्त किए।

आरोपी सुरेश कुमार जायसवाल उर्फ आबा पिता सरजू प्रसाद जायसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी कराकछार थाना दिपका के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को दीपका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कराकछार में रेड की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर के पीछे से कच्ची महुआ शराब बनाने का भट्ठा और महुआ पास बरामद किया, जिसे नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिक्री हेतु रखे 17 लीटर कच्ची महुआ शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन जब्त किए।

कोरबा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है ।