मालगाड़ी के नीचे कूदकर युवक ने दी जान, 3 टुकड़ों में मिली लाश

Un joven se suicidó saltando debajo de un tren de carga, su cuerpo fue encontrado en 3 pedazos

कोरबा, 21 अगस्त (वेदांत समाचार)। जिले में बुधवार शाम एक युवक ने चलती मालगाड़ी के नीचे कूदकर जान दे दी। PRF को तीन टुकड़ों में शव मिला है। साथ ही जेब से 120 रुपए का बस टिकट मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर के भिलाई खुर्द अंडर ब्रिज के पास युवक की लाश मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। साथ ही युवक की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है।

ट्रैक किनारे चल रहा था युवक

मालगाड़ी के लोको पायलट ने बताया कि युवक ट्रैक किनारे चल रहा था। हॉर्न बजाकर गाड़ी की रफ्तार कम की। कुछ देर बाद गार्ड ने कॉल कर बताया कि युवक ने मालगाड़ी के पहिए के नीचे कूदकर जान दे दी है।

ASI कुलदीप तिवारी ने बताया कि, मृतक की उम्र 30-35 साल के बीच है। पुलिस वॉट्सऐप ग्रुप में फोटो शेयर कर और आसपास की बस्तियों में पूछताछ कर पहचान की कोशिश कर रही है। शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।