सरस्वती शिशु मंदिर में धूम धाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी,राधा और कृष्ण बनकर पहुंचे विद्यार्थी…

Krishna Janmashtami se celebró con gran pompa en Saraswati Shishu Mandir, los estudiantes llegaron vestidos como Radha y Krishna...

कोरबा/ सरस्वती शिशु मंदिर एचटीपीपी दर्री में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम प्राचार्य नवलकिशोर शुक्ला की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कक्षा अरुण उदय से पंचम तक के बालकों ने श्री कृष्ण व बालिकाएं राधा रानी की वेशभूषा में  सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।सभी बच्चों को भगवान श्री कृष्ण राधा के रूप में आरती कर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बच्चों ने मनमोहक छवि के साथ नृत्य का प्रदर्शन भी किया।इस अवसर पर अभिभावक भी उपस्थित रहे।
विद्यालय  के बड़े बच्चों के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ध्वनि के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता  में बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और मटकी फोड़ के आनंद से सराबोर कर दिया ।

इस अवसर पर  प्राचार्य नवलकिशोर शुक्ला शुभकामनाएं दी। आचार्यों में श्रीमती सुषमा बारस्कर, श्रवण कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, आशीष कुमार साह,श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती स्वाति पाठक,श्रीमती माधुरी देवांगन, श्रीमती सुषमा यादव श्रीमती देविका रानी पटेल, श्रीमती संगीता अहिरवार, श्रीमती सरिता भारिया, श्रीमती सुधा पांडे, श्रीमती रुक्मिणी देवांगन, श्रीमती आकांक्षा निर्मलकर श्रीमती शांति केेंवट, सुश्री पूजा ठाकुर उपस्थित रही।