डिप्टी कलेक्टर पर महिला आरक्षक ने लगाया शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप

Una agente acusó al recaudador adjunto de tener relaciones físicas con ella con el pretexto del matrimonio.

बालोद, 18 अगस्त 2025। बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके पर शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने, जबरदस्ती गर्भपात करवाने और आर्थिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।

महिला आरक्षक ने शिकायत में बताया है कि उनका संबंध करीब आठ साल तक चलता रहा। इस दौरान उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को लाखों रुपये दिए। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत डौंडी थाना में की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला आरक्षक ने बताया है कि वर्ष 2017 में ग्राम अवारी, जिला बालोद निवासी दिलीप उईके के साथ वह डौंडी स्थित आईटीआई में पढ़ाई कर रही थी। एक साथ पढ़ाई करने के कारण हमारी बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दिलीप ने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करना शुरू किया और करता रहा।

इस मामले में महिला आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस मामले में सीएसपी दल्लीराजहरा चित्रा वर्मा ने बताया कि डौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला दर्ज कर बयान लिया जा रहा है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।