राजधानी में फिर चाकूबाजी, युवक की चाकू घोंपकर ले ली जान, CCTV फुटेज आया सामने

Otro incidente de apuñalamiento en la capital, un joven fue apuñalado hasta la muerte, aparecieron imágenes de CCTV.

रायपुर 16 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में हुए हत्या के मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, बीते 13 अगस्त की रात को चार युवकों ने मिलकर सोमनाथ यादव नामक युवक के साथ मारपीट की और इस दौरान उसे चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे तत्काल एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 13 अगस्त की शाम को कुछ युवक घर पहुंचे और सोमनाथ को किसी बहाने से बाहर बुलाकर ले गए। इसके बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों का कहना है कि सोमनाथ को जानबूझकर साजिश के तहत फंसाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

घटना के बाद सामने आए CCTV फुटेज में कुछ युवक मृतक के साथ बहस और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश या आपसी विवाद इस वारदात की वजह हो सकती है।

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सोमनाथ को एम्स रायपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि चाकू के वार उसके पैर में गहराई तक हुए थे, जिससे अत्यधिक खून बह गया और उसकी हालत बिगड़ती चली गई। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।हत्या की इस वारदात के बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।