स्वतंत्रता दिवस पर दर्री प्रेस क्लब कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण: अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा…

El izamiento de la bandera tuvo lugar en las oficinas del Darri Press Club el Día de la Independencia: el Presidente izó la bandera tricolor...

कोरबा 15 अगस्त 2025 /स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दर्री प्रेस क्लब प्रेमनगर कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराया गया। यह कार्यक्रम प्रेस क्लब के कार्यालय सचिव संतोष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जिसमें दर्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित मीडिया के साथियों को संबोधित किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ध्वजारोहणकर सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय गान गाकर भारत माता की जय के जयकारे लगाकर तिरंगे को सलामी दी

प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सभी सदस्यों ने शहीद वीर जवानों को नमन किया इस दौरान प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष भागवत दीवान, कोषाध्यक्ष अजय राय, सह सचिव बी एन यादव ,अशोक अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य मणिपाल निंजा राजेश यादव, सम्मेलाल श्रीवास
जिला अध्यक्ष कोरबा वितरण शाखा, भागी यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।