उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने रायपुर निवास में तिरंगा फहराया

El ministro de Industria, Lakhan Lal Devangan, izó la bandera tricolor en la residencia de Raipur.

रायपुर ।वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत शासकीय निवास, रायपुर में तिरंगा फहराया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा की
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, आज देश को एकता के सूत्र में पिरोने और राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाला एक सशक्त जन-आंदोलन बन चुका है।


यह तिरंगा हमें स्मरण कराता है उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तप और बलिदान की, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का उपहार दिया।
आज 140 करोड़ देशवासी उसी सपने को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं—एक ऐसा भारत जो विकसित, समृद्ध और विश्व में सर्वश्रेष्ठ हो।