रायपुर पुलिस ने हेरोईन के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार…

La policía de Raipur arrestó a tres acusados de posesión de heroína…

रायपुर,12अगस्त 2025/ रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हेरोईन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6.42 ग्राम हेरोईन और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जप्त किए गए मादक पदार्थ और मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान मोहम्मद जाहिद, साहिल रजा और अफजिया अख्तर उर्फ मेहक के रूप में हुई है। आरोपी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में बूढ़ातालाब कंटेनर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 165/25 धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। टीम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली राजकुमार तिवारी, उप निरीक्षक रोहित कश्यप, आरक्षक सुनील कुमार, रोहन कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार और संजय कुमार शामिल थे।