तीन सांपों को मिली सपेरे की बीन पर नाचने से मुक्ति,सर्प मित्रों की सतर्कता से बची सांपों की जान

Tres serpientes se liberaron de bailar en la flauta del encantador de serpientes, las vidas de las serpientes se salvaron gracias a la vigilancia de los amigos serpientes

कोरबा 12 अगस्त 2025/कोरबा वन मंडल में किंग कोबरा सहित विविध प्रकार के सरीसृप पाए जाते हैं। यहां स्नेक रेस्क्यूअर और कुछ एनजीओ वन मंडल के साथ मिलकर सरीसृपों के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं।

हाल ही में, क्षेत्र में कुछ सपेरे सांपों को लेकर घूम रहे थे। तब सर्प मित्र  उमेश यादव और लोकेश राज चौहान ने तत्कालीन सूचना वन मंडल के एसडीओ सूरया सोनी को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सांपों को सुरक्षित रूप से उनके प्राकृतिक निवास में सुरक्षित छोड़ा गया
    सफ़ेरो के पास 3 सांप मिले इंडियन स्पेक्टेकलड कोबरा जिसे हिंदी में नाग कहते है जो कि जहरीला सर्प है इनके काटने पर शीघ्र ही शरीर पर जहर फैलने लगती है
     2 फॉरेस्टन कैट स्नेक  हिंदी में, चिंगराज सर्प कहा जाता है इस सर्प में किसी भी प्रकार का विष नहीं पाया जाता इसका विष इंसानों पे काम नहीं करता चूहे चिड़िया को मौत की नींद सुला सकता है

महत्वपूर्ण जानकारी:

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम: वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत सांपों या किसी भी प्रकार के जीव को पकड़कर रखना अपराध है।

जनसहयोग से संरक्षण: जनसहयोग और जिम्मेदार संस्थाओं के प्रयासों से दुर्लभ जीवों का संरक्षण संभव है।

कोरबा वन मंडल में किंग कोबरा जैसे दुर्लभ सरीसृपों के संरक्षण के लिए वन विभाग  सर्पमित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण हैं