कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट और डकैती में शामिल 8 आरोपी गिरफ्तार

La policía de Korba tomó una gran acción, arrestaron a 8 acusados de asalto y robo.

कोरबा, 11 अगस्त 2025: कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में मारपीट और डकैती में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक महिला और उसके पुत्र के साथ मारपीट की और उनके घर से नगदी और सामान लूट लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरती यादव पति स्व. रामायण यादव ने थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 10.08.2025 की रात्रि 10:30 बजे उसका पुत्र गब्बर यादव काम कर घर वापस आ रहा था, तभी 15 ब्लॉक मैदान के पास मयंक, मनित और उसके अन्य साथी मिले थे, जो उसके पुत्र को मां-बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किए।

इसके बाद, आरोपी गण मोह. अब्दुल कादिर, मनोज यादव, आर्यन दीवान, आदिल अंसारी और उसके अन्य साथी मिलकर जबरन प्रार्थिया के घर अंदर घुसकर प्रार्थिया एवं गवाहों को मां-बहन के अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देकर हॉकी स्टिक, लोहे की राड, बेल्ट, डंडा एवं हाथ मुक्का से मारपीट किए और नगदी 1500 रुपये लूट लिए। साथ ही, घर में लगे घरेलू उपयोगी सामान को तोड़-फोड़ किया।

घटना के संबंध में पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 485/2025 धारा 296, 115(2), 351(3), 324(4), 333, 310(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि. भीमसेन यादव को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश की परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि. भीमसेन यादव के द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले के 04 नाबालिग आरोपी एवं 04 बालिग आरोपी सहित कुल 08 आरोपीगण से लुटे गये रुपये, घटना मे प्रयोग हथियार जप्त किए।