धमतरी 9 अगस्त 2025। धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र बोरई के मैनपुर ग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की छात्रा आन्या नेताम पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
बुधवार की दोपहर आन्या स्कूल से घर लौटी थी और घर के आंगन (बाड़ी) में खेल रही थी। तभी अचानक आवारा कुत्तों का एक झुंड वहां आ गया और बिना किसी उकसावे के उस पर टूट पड़ा। हमले में कुत्तों ने छात्रा को घेर लिया और चेहरे, हाथ और पैर पर कई जगह काट लिया।
आन्या की चीख सुनकर परिजन और पड़ोसी तुरंत दौड़े और कुत्तों को वहां से भगाया। आन्या को तुरंत नगरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा के गाल, पैर और हाथ पर गहरे घाव हैं और कई जगह मांस तक फट गया है। उसके शरीर पर कुल 25 टांके लगाए गए हैं।
डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर रेफर कर दिया। फिलहाल बच्ची का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद मैनपुर गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई महीनों से गांव और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। ये कुत्ते अक्सर बच्चों और बुजुर्गों के पीछे दौड़ते हैं, जिससे लोग भयभीत हैं।







