रायपुर/तिल्दा 6 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे तिल्दा क्षेत्र में बीते दिनों एक अधेड़ महिला की नग्न अवस्था में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी युवक तरुण मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है, जिसने अवैध संबंध और शारीरिक दबाव के चलते महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
है पूरा मामला?
घटना तिल्दा इलाके के साल के घर की है, जहां क्षिता निर्मलकर नाम की 50 वर्षीय महिला का शव नग्न अवस्था में पलंग पर कंबल से ढंका मिला था। महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी और शव खून से लथपथ था।
तिल्दा थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और संदेह के आधार पर पड़ोसी युवक तरुण मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस के अनुसार, आरोपी तरुण और महिला के बीच पहले से अवैध संबंध थे। कुछ समय बाद दुबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू किया, जिससे नाराज होकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर तरुण ने महिला का गला दबा दिया और जमीन पर पटककर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को पलंग पर रखकर कंबल से ढंक दिया और वहां से फरार हो गया।
तिल्दा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में प्रयुक्त साक्ष्य और आरोपी के बयान के आधार पर मामला मजबूत किया गया है।आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत छिपाने के तहत मामला दर्ज किया गया है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।







