कनकेश्वर धाम में मारवाड़ी युवा मंच दर्री, जमनीपाली,जैलगाँव द्वारा बूंदी प्रसाद का किया गया वितरण

Bundi Prasad fue distribuido por Marwari Youth Forum Darri, Jamnipali, Jailgaon en Kankeshwar Dham

 कोरबा 6 अगस्त 2025( Indiatodaylive.in)  सावन माह के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच – दर्री, जमनीपाली, जैलगाँव द्वारा परंपरानुसार इस वर्ष भी  कनकेश्वर धाम कनकी  में बूंदी प्रसाद वितरण कार्यक्रम श्रद्धा,सेवा भाव से किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में कनकी धाम आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बूंदी प्रसाद वितरित किया गया। भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया और भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर पुण्य लाभअर्जित किया।

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था – प्रसाद निर्माण, पैकिंग, वितरण एवं संचालन – मंच के समर्पित साथियों द्वारा पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ की गई। इस कार्यक्रम के संयोजक मंच के उपाध्यक्ष अक्षत अग्रवाल रहे, जिनके कुशल मार्गदर्शन में समस्त व्यवस्थाएं अनुशासित एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुईं।

इस आयोजन की गरिमा को और भी ऊँचाई मिली जब मंच के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी सशक्त उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी के माध्यम से आयोजन को सफल स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ,प्रांतीय खेलकूद प्रभारी  विकास अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य अरुण केडिया, पूर्व अध्यक्ष  दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बालकिशन अग्रवाल, मंच सदस्य आशीष अग्रवाल (मोंटू), आकाश अग्रवाल एवं आदर्श अग्रवाल। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सेवा में तत्परता के साथ सहयोग दिया।

कार्यक्रम के दौरान बोल बम और हर हर महादेव के जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करते हुए सावन माह की भक्ति ऊर्जा का अनुभव किया और बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद की कामना की।

 मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने कहा यह आयोजन न केवल एक धार्मिक क्रिया थी, बल्कि यह सेवा, संस्कार और समाज के प्रति समर्पण की भावना का जीवंत उदाहरण भी बना। मारवाड़ी युवा मंच – दर्री, जमनीपाली, जैलगाँव निरंतर धार्मिक-सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है और भविष्य में भी इसी तरह समाज सेवा के पथ पर समर्पित रहेगा।