बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, 31 हजार ने दी थी परीक्षा, प्रदेश में सीटें सिर्फ साढ़े 7 हजार

Los resultados del examen de ingreso a la Licenciatura en Enfermería ya están disponibles, 31 mil estudiantes han presentado el examen, solo hay 7 mil quinientas plazas en el estado.

रायपुर,31जुलाई 2025 बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए 29 मई को परीक्षा आयोजित की थी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 46 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 31 हजार परीक्षा देने पहुंचे थे। जबकि 15 हजार कैंडिडेट अबसेंट रहे।

व्यापमं ने इस परीक्षा के अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की साढ़े 7 हजार सीटें हैं। इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम के माध्यम से शिक्षा सत्र 2025-26 के अनुसार एडमिशन दिए जाएंगे।

पिछली बार की प्रवेश परीक्षा के लिए 56 हजार ने फॉर्म भरा था। 27, 884 परीक्षा में शामिल हुए थे। एंट्रेंस एग्जाम देने वाले करीब 13 हजार कैंडिडेट्स का स्कोर 50 परसेंटाइल से अधिक था। इस तरह से इस बार प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई है।

वहीं दूसरी ओर पिछली बार बीएससी नर्सिंग की करीब सात हजार सीटों में प्रवेश हुआ था। ऐसे में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पहले शुरू हो तो अधिकांश सीटें भर जाएंगी। रिजल्ट और अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।