नागरिक सड़क सुरक्षा समिति और नगर के बुद्धजीवी नागरिको के साथ यातायात पुलिस बिलासपुर की विशेष विचार गोष्ठी और मीटिंग

Seminario especial de la Policía de Tráfico de Bilaspur y reunión con el Comité de Seguridad Vial Ciudadana y ciudadanos intelectuales de la ciudad

यातायात नियमो के प्रति आम नागरिकों को संवेदशील बनाने पर हुआ महत्वपूर्ण चर्चा*
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सभी उपस्थित बुद्धिजीवियों से सामाजिक सरोकार की भूमिका में सक्रिय होने हेतु की गई अपील
सरल सुगम और सुव्यवस्थित आवागमन हेतु जन जन को जागरुक करने विभागीय प्रयास के साथ साथ जनसहभागिता पर भी दी गयी जोर।

 बिलासपुर/  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण में आम नागरिकों हेतु सरल, सुगम, सुव्यवस्थित और सुरक्षित यातायात प्रबंधन के संबंध पर लगातार विभिन्न सुधरात्मक और समाधान कारक प्रयास के साथ साथ नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम भी किया जा रहा है।
          इसी क्रम में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे द्वारा सड़क सुरक्षा समिति सदस्यों, बुद्धजीवी नागरिको एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक लिया गया। बैठक में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों से जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के प्रति नागरिको को सचेत करने में व्यापक जन जागरूकता पर जोर दी गई और अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करने में प्रत्येक नागरिकों को अपने नैतिक जिम्मेदारियां का निर्वहन करने हेतु जागरूक करने अपील किया गया।
      शैक्षणिक संस्थानों मे यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूकता प्रदान करने के साथ-साथ ही नगर के प्रत्येक कॉलोनियों और क्षेत्र में “यातायात- मुहल्ला जागरूकता कार्यक्रम” आयोजित कर शहर के प्रत्येक नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति संवेदनशीलता गंभीरता एवं सजकता लाने हेतु सभी को विशेष नागरिक समुदाय के सहयोग के साथ कार्य करने पर विचार विमर्श की गई।
           इस कड़ी में नगर के समस्त कॉलोनी एवं मोहल्ला क्षेत्र में क्षेत्र के सभी पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही यातायात जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचने में शहर के प्रबुद्ध जनों की विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन निरंतर प्राप्त होता रहे और प्रत्येक नागरिकों के मध्य यातायात नियमों को लेकर किसी भी प्रकार की उल्लंघन की स्थिति निर्मित ना हो इस बात को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों की प्रचार प्रसार एवं सहभागिता सुनिश्चित करने सभी दीर्घकालिक सदस्य गणों को जिम्मेदारियां दी गयी।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के अतिरिक्त सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, असीतपाल सिंह , श्रीमती रेखा गुल्ला, राजकुमार सुखवानी, श्रीमती सपना सराफ, मदन मोहन गुल्ला, श्रीमती शैफाली घोष, श्रीमती पूनम पांडे, पुष्पा साहू, राजेश पांडेय, श्रीमती लता गुप्ता,  अनूप कुमार पांडे, अन्य सदस्यगण तथा 100 से अधिक प्रबुद्ध नागरिकगण  उपस्थित रहे।