नई दिल्ली,26जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता बन गए हैं। यह जानकारी मशहूर बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दी है। जुलाई 2025 में जारी की गई इस रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी को 75% लोगों की मंज़ूरी (अप्रूवल रेटिंग) मिली है। यह सर्वे 4 से 10 जुलाई 2025 के बीच किया गया था। इसमें 20 से ज़्यादा देशों के प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया था। लोगों से पूछा गया कि वे अपने देश के नेताओं को कितना पसंद करते हैं और उन पर कितना भरोसा करते हैं।
बीजेपी ने दी बधाई, अमित मालवीय ने कहा – भारत सुरक्षित हाथों में है
प्रधानमंत्री मोदी की इस उपलब्धि पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। उन्होंने लिखा “एक अरब से ज़्यादा भारतीयों के प्रिय और दुनिया भर में सम्मानित नेता नरेंद्र मोदी फिर से सबसे लोकप्रिय नेता बने हैं। यह उनके मजबूत नेतृत्व और वैश्विक सम्मान का प्रतीक है। भारत सुरक्षित हाथों में है।”
दूसरे देशों के नेता मोदी से पीछे
-इस सर्वे में कई और देशों के प्रमुख नेताओं को भी रेटिंग दी गई, लेकिन कोई भी प्रधानमंत्री मोदी के बराबर नहीं पहुंच पाया।
दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन रहा?
-दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग रहे, जिन्हें 59% रेटिंग मिली।
-तीसरे स्थान पर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई रहे, जिन्हें 57% समर्थन मिला।
कनाडा के मार्क कार्नी – 56%
ऑस्ट्रेलिया के एंथनी अल्बनीज – 54%
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप – 44%
इटली की जॉर्जिया मेलोनी – 40%
2021 से लगातार टॉप पर हैं पीएम मोदी
-सितंबर 2021 में पहली बार उनकी रेटिंग 70% रही।
-2022 में यह बढ़कर 71% हो गई।
-2023 में तीन बार उनकी रेटिंग 76% तक पहुंच गई।
-फरवरी 2024 में 78% की सबसे ऊंची रेटिंग मिली।
-जुलाई 2025 में फिर से 75% समर्थन के साथ वे सबसे ऊपर हैं।







