डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर हक़ दर्शक संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता पर हक़ दर्शक संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोरबा/हक़ दर्शक संस्था द्वारा डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज आईसेक्ट आकाश कंप्यूटर कॉलेज, कटघोरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं छात्रों को डिजिटल लेन-देन, बैंकिंग सेवाओं, साइबर सुरक्षा, सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में जागरूक करना है।

कार्यक्रम का संचालन हक़ दर्शक संस्था के फेलो श्री विमल कुमार शाह एवं सुश्री सुधा महंत द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को UPI, मोबाइल बैंकिंग, आधार आधारित सेवाओं, पीएम जनधन योजना, बीमा योजनाओं, और “हक़ दर्शक ऐप” के माध्यम से अपने अधिकारों एवं सरकारी लाभों तक पहुंच बनाने की जानकारी दी।

कॉलेज के संचालक श्री आकाश दीप मनकर ने अपने उद्बोधन में कहा –”आज के युग में डिजिटल और वित्तीय जानकारी हर युवा के लिए जरूरी है। हक़ दर्शक संस्था का यह प्रयास सराहनीय है, जिससे छात्रों को न केवल ज्ञान मिला, बल्कि अपने अधिकारों को समझने की नई दिशा भी मिली।”
कार्यक्रम में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और हक़ दर्शक संस्था की टीम उपस्थित रही।