रेल्वे लेडिस कलब कोरबा का भव्य सावन महोत्सव”

Gran Festival Sawan del Club de Damas del Ferrocarril Korba

कोरबा/हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  रेल्वे लेडिस क्लब कोरबा  द्वारा होटल फोरसीजन में भब्य सावन महोत्सव का  आयोजन किया गया जिसका संचालन श्री मती मंजू साहू और श्री मती सरिता राठौर ने किया | लक्की ड्रा से श्रीमती कविता डरसेना व दीप्ती साहू एवं वोटिंग से श्री मती अनुराधा मोहर ने सावन क्वीन का ताज अपने नाम किया  श्रीमती प्रतिभा आदित्य एवं श्रीमती किरण बघेल द्वारा सभी क्लब के सदस्यों का द्वार में फूल व मेमेंटो से स्वागत किया गया |
क्लब के सभी सदस्यों को श्री मती डिम्पल साहू और सरिता कश्यप ने शानदार  गेम खिलाकर आनंदित किया श्रीमती पुष्पा कहरा ने अपनी सावन सहिलियों ममता ,सुनीता नीलिमा साव,सावित्री,अंजू,नीलिमा ,सुनीता,
ममता राठौर,लता,प्रेमलता, मंजू राठौर के साथ फिल्मी सांग  स्पेशल पर डांस किये
 श्री मती मनीषा धीरेंद्र,अनुराधा साहू और अंजली राठौर ने सभी का आभार ब्यक्त करते हुए सफल  कार्यक्रम के  लिए धन्यवाद दिया।