कोरबा 22 जुलाई 2025 (इंडिया टुडे लाइव)हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने अग्रवाल समाज ने दर्री जमनीपाली में अग्रसेन भवन में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं नागरिकों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने इस आयोजन का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में वृक्षारोपण को समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता बताते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक असंतुलन की चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे में समाज की भागीदारी से होने वाले ऐसे आयोजन अत्यंत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि एक पेड़ सिर्फ छाया या ऑक्सीजन ही नहीं देता, बल्कि भावी पीढ़ियों को जीवन और उम्मीद भी देता है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल सभा दर्री-जमनीपाली के अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल ने की।

अपने उद्बोधन में उन्होंने सभा की सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को रेखांकित करते हुए सभी उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वे प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख करें। उन्होंने बताया कि यह आयोजन केवल वृक्षारोपण का प्रतीक नहीं है, बल्कि समाज की प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का भी प्रमाण है।सभा के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में सचिव मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष बैजनाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच दर्री, जमनीपाली, जैलगाँव की विशेष योगदान रहा मंच की ओर से राष्ट्रीय पर्यावरण संयोजक मनीष अग्रवाल, प्रांतीय सदस्य अरुण केडिया, पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल तथा वर्तमान अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल,सुमित अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

समाज के युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम का संचालन अत्यंत प्रभावशाली शैली में प्रतीक अग्रवाल ने किया, जिन्होंने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया बल्कि सामाजिक एकता का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और समाजजनों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया और उनके संरक्षण का उत्तरदायित्व ग्रहण किया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरक प्रयास रहा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता देखी गई।अग्रवाल समाज दर्री-जमनीपाली परिवार की ओर से इस सफल आयोजन हेतु सभी अतिथियों, सहभागी सदस्यों एवं नागरिकगणों का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर करते रहने का संकल्प दोहराया गया।







