कोरबा की एनसीसी कैडेट निकिता साहू ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता “बेस्ट कैडेट” का खिताब..

El cadete NCC de Korba, Nikita Sahu, ganó el título de "Mejor cadete" a nivel nacional.

कोरबा, 21 जुलाई 2025। कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा की मेधावी एनसीसी कैडेट निकिता साहू ने कर्नाटक में आयोजित “एक भारत श्रेष्ठ भारत” शिविर में शानदार प्रदर्शन करते हुए “बेस्ट कैडेट (एस.डब्ल्यू.)” का राष्ट्रीय सम्मान अपने नाम किया है। यह शिविर कर्नाटक के हसन जिले में आयोजित हुआ था, जिसका संचालन कर्नाटक एवं गोवा एनसीसी डायरेक्टोरेट द्वारा किया गया।

निकिता साहू ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टोरेट के रायपुर ग्रुप से कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए इस शिविर में भाग लिया। उन्होंने अपने अनुशासन, लीडरशिप, सांस्कृतिक भागीदारी, सामान्य ज्ञान, परेड प्रदर्शन और ओजस्वी वक्तृत्व के दम पर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

निकिता साहू को यह राष्ट्रीय सम्मान स्वयं एयर कमोडोर श्री बी. अरुण कुमार के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया, जो इस शिविर के मुख्य अतिथि थे। एयर कमोडोर ने निकिता की कार्यशैली, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें भविष्य की एक उज्जवल सैन्य अधिकारी की छवि बताया।

इस उपलब्धि पर कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा के कर्नल सेंथिल कुमार एवं कॉलेज के अनु एवं अधिकारियों ने प्रशंसा करते हुए सराहना की।