पर्यावरण माह के अंतर्गत थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Se organiza programa de plantación de árboles en instalaciones de comisarías en el marco del mes del medio ambiente


कोरबा 20 जुलाई 2025 :पर्यावरण माह 2025 एवं वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा एवं नवचेतना शाखा कटघोरा के संयुक्त तत्वावधान में थाना परिसर कटघोरा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक श्री धर्मनारायण तिवारी जी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्री मनीष अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री सुमित अग्रवाल, तथा अग्रवाल सभा कटघोरा अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल उपस्थित रहे।कार्यक्रम में छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। साथ ही, सभी पौधों के संरक्षण हेतु ट्री गार्ड्स लगाए गए तथा प्रत्येक अतिथि एवं प्रतिभागी ने एक-एक पौधा गोद लेकर संरक्षण का संकल्प लिया।
नगर निरीक्षक श्री धर्मनारायण तिवारी ने कहा,पर्यावरण की सुरक्षा केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, यह समाज का साझा दायित्व है। आज का वृक्ष, कल की शुद्ध हवा है। इस प्रकार के जनभागीदारी से जुड़े कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय हैं।राष्ट्रीय संयोजक श्री मनीष अग्रवाल ने कहा
मारवाड़ी युवा मंच न केवल सामाजिक विकास बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सतत प्रयासरत है। हर युवा यदि एक पौधे का जिम्मा ले, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए हम हरियाली भरा भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं,उन्होंने बताया कि वनमहोत्सव पर्यावरण कार्यक्रम के तहत राष्ट्र की 836 शाखाएं इस कार्य हेतु आगे बढ़ रही है।प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल एवं प्रांतीय संयोजक पीयूष गर्ग ने भी बताया कि मारवाड़ी युवा मंच का उद्देश्य सभी जगह पर्यावरण संवर्धन को बढ़ावा देना है।इस अवसर पर श्री नवीन गोयल (संरक्षक), श्री अजय गर्ग (संरक्षक), श्री पियुष अग्रवाल (प्रांतीय संयोजक), अंकुश अग्रवाल (शाखा अध्यक्ष), अंजय अग्रवाल(प्रांतीय संयोजक),अरुण केडिया(प्रांतीय सहसंयोजक),देवव्रत अग्रवाल,सुमित अग्रवाल दर्री,श्रीमती शीतल मित्तल, श्रीमती प्रियंका बंसल (शाखा अध्यक्ष), श्रीमती अनुष्का मित्तल, श्रीमती एकता सिंघल, श्रीमती बरखा मित्तल, थाना स्टाफ एवं मीडिया प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने हर सदस्य एक पौधा हर पौधा एक वचन का संकल्प दोहराया।