कोरबा 18 जुलाई 2025/राज्य स्तरीय ”रोजगार मेला“ का आयोजन जिला रायपुर में माह अगस्त 2025 में प्रस्तावित है। जिला रोजगार अधिकारी कोरबा द्वारा ऐसे नियोजक जो अपनी रिक्तियां रोजगार मेला के माध्यम से पूर्ति करना चाहते हैं, उन्हें रिक्तियों की जानकारी 31 जुलाई तक रोजगार कार्यालय के ई-मेल empexchangekorba@gmail.com पर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। ताकि रिक्तियों की जानकारी जिला रायपुर में उपलब्ध कराया जा सके और रोजगार मेला में नियोजकों को शामिल किया जा सके।
क्रमांक 459/सुरजीत
//समाचार//
प्लेसमेन्ट केंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय कोरबा में 23 जुलाई को
कोरबा 18 जुलाई 2025/
प्लेसमेन्ट केंप का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा में 23 जुलाई 2025 को किया जा रहा है । प्लेसमेन्ट कैम्प के माध्यम से एन.आई.आई.टी. लिमिटेड भिलाई, सेंट जोसेफ फायर एण्ड सेफ्टी एकेडमी कोरबा, सत्या ऑटो प्रा0लि0 कोरबा और शिवशक्ति एग्रीटेक लिमि0 बिलासपुर नियोजको द्वारा भाग लिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के टेलीग्राम गु्रप-https://shorturl.at/an8XJ से जुड़ सकते हैं।
रिक्तियों का विवरण -एन.आई.आई.टी. रिलेशन शीप मैनेजर आई.सी.आई.सी. बैंक लिमिटेड भिलाई पदनाम-रिलेशन शीप मैनेजर आई.सी.आई.सी. बैंक -25, बी.आर.ओ. असिस्टेंट मैनेजर एक्सिस बैंक-10, एच.डी.एफ.सी.बैंक – 10, सेंट जोसेफ फायर एण्ड सेफ्टी एकेडमी कोरबा – इंग्लिश लेक्चरर (असिस्टेंट प्रोफेसर) – 05, एकाउंटेंट – 04, एडमिशन काउंसलर – 10, एक्सपेंशन कोआर्डीनेटर – 05, हॉस्टल वार्डन – 04, सेल्स एण्ड मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्व – 10, ट्रेनर फायर एण्ड सेफ्टी,-03, मशीन ऑपरेटर-04, रिजनल मार्केटिंग हेड-03, सत्या ऑटो प्रा0लि0 कोरबा, रिलेशन शीप मैनेजर सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह -02, ऑफिस ब्वॉय- 01, कम्प्यूटर ऑपरेटर- 01, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमि0 बिलासपुर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्ह – 40, आयुसीमा- 18 वर्ष से अधिक एवं, योग्यता- 10वीं से स्नातकोत्तर कार्यस्थल – कोरबा एवं छत्तीसगढ़ वेतनमान रूपये – 10,000 से 20,000 तक नियोजक द्वारा निर्धारित किया गया है।
इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं उक्त तिथि को सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।







